करंट अफेयर्स 30 जुलाई - 05 अगस्त 2018 | Current Affairs 30 July - 05 aug 2018
गीता
मित्तल होंगी जम्मू-कश्मीर
उच्च न्यायलय की पहली मुख्य
महिला न्यायधीश
प्रधानमंत्री
उज्ज्वला योजना:सरकार
ने 5
करोड़
फ्री एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य
पूरा किया
यह
लक्ष्य निर्धारित समय सीमा
8
महीने
से पहले ही प्राप्त हो गया
हिमाचल
प्रदेश सरकार ने लांच की हॉर्न
नॉट ओके सर्विस
इस
अभियान का उद्देश्य अनावश्यक
हॉर्न का प्रयोग रोकना है।
मुख्यमंत्री
युवा नेस्तम :
आंध्रप्रदेश
सरकार ने बेरोजगारी भत्ता
योजना लांच की
इस
योजना के तहत राज्य के बेरोजगारों
को 1000
रुपये
महीने का भत्ता दिया जायेगा
भारतीय
मूल के गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश
ने जीता प्रतिष्ठित फ़ील्ड्स
मेडल
फ़ील्ड्स
मैडल को गणित का नोबेल पुरस्कार
भी कहा जाता है।
केन्द्र
सरकार ने लॉन्च की सेवा भोज
योजना
इस
योजना का उद्देश्य परोपकारी
धार्मिक संस्थानों जो लोगों
को निशुल्क भोजन प्रदान करते
है,
उन्हें
भोजन सामग्री खरीदने के लिए
छूट प्रदान कराना है।
इंडिया
पोस्ट पेमेंट्स बैंक अगस्त
2018 में
शुरू करेगा कार्य
इसकी
650 शाखाएं
तथा 3,250 एक्सेस
प्वाइंट है।
लोकसभा
ने पारित किया अपराधिक किया
अपराधिक कानून (संशोधन)
विधेयक
इस
बिल के तहत 12 वर्ष
से कम आयु की बालिकाओं के साथ
यौन शोषण पर फांसी की सजा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें