करंट अफेयर्स 17 जुलाई 2015 हिंदी में | www.GKinHindi.Net
![]() |
current affairs hindi 2015 |
१. किस देश की सरकार
ने भारतीय अमेरिकी सुनीता विश्वनाथ को चैंपियंस ऑफ चेंज का खिताब दिया है?
- अमेरिका (जलवायु परिवर्तन के प्रति उनके
सतत प्रयासों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है)
२. विश्व बैंक और कौन
सा देश ने एक नया कोष स्थापित करने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
- चीन
३. कौन सी संस्था ने
बोम्बे और नेहरू साइंस सेंटर मुंबई में अपनी मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बस में
"सभी के लिए इंटरनेट" एक पायलट परियोजना शुरू की है?
- आईआईटी
४. अमेरिका स्थित विमान
निर्माता बोइंग के साथ एयरोस्पेस और रक्षा निर्माण के लिए किस भारतीय कंपनी ने एक सामरिक
फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL)
५. किसकी अध्यक्षता
में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को
मंजूरी दे दी है?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
६.सरकार ने दिल्ली
के पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्र में किस दो राज्य को जोड़ने वाले छह लेन के पूर्वी बाईपास
एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है?
- हरियाणा और उत्तर प्रदेश
७. चैंपियंस लीग ट्वेंटी
-20 अपने संस्थापक भागीदारों किन तिन देश के क्रिकेट बोर्डों से खत्म कर दिया गया है?
- भारत,ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका
८. किसने कहा है कि
डोपिंग के दोषी पाए गए खिलाड़ियों को आजीवन प्रतिबंधित कर देना वैध नहीं है?
- सर क्रेग रीडी
९. शीला रमानी कावस्जी
जिसका हाल ही में निधन हो गया वे किस साल में निर्मित फिल्म टैक्सी ड्राइवर से फिल्म
जगत में चर्चित हुई थी ?
- 1954
१०. जॉन सेबस्टियन
कहा के निवासी संगीतकार थे जिसका हाल ही में निधन हो गया है?
- मैक्सिको
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें